टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वांला में हुआ हादसा, एक घायल का टनकपुर अस्पताल में चल रहा इलाज, नानकमत्ता से लोहाघाट जा रही थी जीप
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वांला के पास मुर्गियों को ले जा रही एक पिकअप जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जीप के करीब 100 मीटर गहरी खाई में लुढ़कने से ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जीप का मालिक जख्मी हो गया। घायल को टनकपुर उप जिला ले जाया गया है। हादसे की वजह का फिलहाल पता नहीं चल सका है। लेकिन कहा जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आने से जीप खाई में लुढ़की।
चंपावत के आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक 22 जून सुबह करीब 6 बजे एनएच पर चंपावत से करीब 22 किलोमीटर दूर स्वांला में भनारखोला पुल के पास पिकअप जीप ( UK06 CD 9253) लुढ़क गई। नानकमत्ता से लोहाघाट जा रही जीप में चालक सहित दो लोग सवार थे। जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगोंं की मदद से पुलिस मृतक और घायल को सड़क तक लाई। चालक दानिश (24) पुत्र मोहम्मद नबीश नूरिया जिला पीलीभीत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जबकि दूसरा सवार जीप चालक वसीम (28) पुत्र मोहम्मद सलीम नूरिया पीलीभीत घायल हो गया। जख्मी वसीम का टनकपुर अस्पताल इलाज चल रहा है।