Tuesday Dec 9, 2025

टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंपावत मादली में रोडवेज बस और विपरीत दिशा से आ रही कार में टक्कर

कार सवार पुलिस कर्मियों के नशे में होने का अंदेशा

देवभूमि टुडे

चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंपावत में रोडवेज की एक बस और एक कार में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। बताया गया है कि कार में सवार लोग पुलिस में तैनात कर्मी थे। इन कर्मियों के नशे में होने का अंदेशा जताया जा रहा है, अलबत्ता अभी चिकित्सकीय परीक्षण नहीं होने से इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

 

चंपावत मादली में दुर्घटनाग्रस्त रोडवेज बस और कार।

NH पर चंपावत के पास मादली में आज 9 दिसंबर के अपरान्ह करीब 2 बजे ऋषिकेश जा रही लोहाघाट डिपो की रोडवेज बस से विपरीत दिशा से आ रही एक कार में टक्कर लग गई। टक्कर लगने से दोनों वाहनों को खासा नुकसान हुआ है। दुर्घटना से कुछ देर के लिए यात्री सकते में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रोडवेज चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते-होते बचा। कार में सवार तीनों लोग पुलिस कर्मी बताए गए हैं। साथ ही उनके नशे में होने की बात सामने आ रही है। मौके पर पहुंच पुलिस जरूरी कार्रवाई कर रही है।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.