Friday Dec 12, 2025

चंपावत के कनलगांव में फलोरी मशीन की चपेट में आया लखीमपुर का मजदूर 

चंपावत के कनलगांव के पास हुई दुर्घटना 

देवभूमि टुडे

चंपावत। चंपावत जिले के लिए मंगलवार का दिन काला मंगलवार साबित हुआ। सुबह बाराकोट क्षेत्र में तेंदुए ने एक ग्रामीण की जान ली और दोपहर होते-होते चंपावत में एक मजदूर की मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई। इसके अलावा आज ही दो सड़क दुर्घटनाएं भी हुईं। अलबत्ता अच्छी बात यह रही कि इन हादसों में कोई जन क्षति नहीं हुई।

चंपावत के कनलगांव में पाइप लाइन बिछाने और फिर लाइन के ऊपर सीमेंट कंक्रीट का काम चल रहा है। आज 9 दिसंबर को अपरान्ह करीब सवा 3 बजे काम के दौरान एक मजदूर फलोरी मशीन की चपेट में आ गया। फलोरी सेल्फ लोडिंग कंक्रीट मिक्सर मशीन रेत, गिट्टी, सीमेंट और पानी को खुद लोड करके कंक्रीट बनाती है और साइट पर ट्रांसपोर्ट करती है। मृत मजदूर के चचेरे भाई राम किशन ने बताया कि कई मजदूर निर्माण कार्य में लगे थे। इसी बीच उनके चचेरे भाई सुशील कुमार (32) पुत्र मेवा लाल निवासी पहाड़ियापुर, जंगलनाली, धौरद्वारा लखीमपुर खीरी मशीन की चपेट में आ गए। बुरी तरह जख्मी सुशील को UUSDA के सहायक अभियंता टीसी पंत और अन्य लोग आननफानन में जिला अस्पताल लाए, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक देवनाथ गोस्वामी ने बताया कि कल 10 दिसंबर को पंचनामा भरने के साथ ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

चंपावत जिला अस्पताल में जानकारी लेते SSI देवनाथ गोस्वामी।

वहीं इससे पूर्व आज मंगलवार की सुबह काली कुमाऊं रेंज के च्यूरानी गांव के धरगड़ा तोक में जल संस्थान के पीटीसी देव सिंह अधिकारी (42) पुत्र कल्याण सिंह अधिकारी को तेंदुए ने मौत के घाट उतार दिया। आज ही एनएच पर लोहाघाट के पास पूर्वान्ह 11.30 बजे रेत का एक डंपर खाई में लुढ़क गया। इसके ढाई घंटे बाद अपरान्ह करीब 2 बजे एनएच पर चंपावत के मादली में रोडवेज बस और एक कार में जबर्दस्त टक्कर हो गई। भिड़ंत में 3 लोग जख्मी हो गए। इसके अलावा 6-7 दिसंबर को गोवा के एक नाइट क्लब में हुए अग्रिकांड में मारे गए बाराकोट के नेत्र सलान गांव के मनीष सिंह महर की आज सुबह ही अंत्येष्टि की गई।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.