Friday Dec 12, 2025

चंपावत के सिप्टी सैंदर्क के नवीन रैंसवाल बाथरूम में मृत मिला

देवभूमि टुडे

चंपावत। चंपावत के एक होटल में एक व्यक्ति की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। मृत व्यक्ति का शव होटल के बाथरूम में गिरा हुआ मिला। मौके पर पहुंच पुलिस ने पंचनामा भरा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

 

जानकारी के मुताबिक चंपावत में बस स्टेशन के पास के एक होटल में नवीन रैंसवाल (47) पुत्र रंजीत रैंसवाल निवासी सिप्टी सैंदर्क चंपावत टिका था। आज 10 दिसंबर को होटल का कमरा नहीं खुला, तो होटल के कर्मी ने खिड़की से झांककर देखा, तो वह बाथरूम में गिरा पड़ा मिला। होटल की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। प्रभारी कोतवाल देवनाथ गोस्वामी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कमरे का दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया, बाथरूम के भीतर नवीन रैंसवाल मृत अवस्था में पाया गया। कमरे से एक आधी शराब की बोतल भी बरामद हुई है। फॉरेंसिक टीम ने होटल के कमरे से साक्ष्य जुटाए हैं। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.