Tuesday Dec 9, 2025

कोई जन क्षति नहीं, चालक फरार

टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्गं पर लोहाघाट के नर्संरी गधेरे के पास हुई दुर्घटना

देवभूमि टुडे

चंपावत/लोहाघाट। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्गं पर लोहाघाट के नर्संरी गधेरे के पास आज 9 दिसंबर को एक डंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रेत से भरा बेकाबू डंपर रेलिंग तोड़ सीधे गधेरे में लुढ़क गया। अच्छी बात यह रही कि कोई जनक्षति नहीं हुई। अलबत्ता हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

 

दुर्घटना स्थल का निरीक्षण करते DM मनीष कुमार।

जानकारी के मुताबिक एनएच पर नर्सरी गधेरे के पास आज मंगलवार पूर्वान्ह 11:30 बजे चल्थी से रेत ला रहा एक डंपर गधेरे में गिर गया। जानकारी लगते ही पुलिस की टीम मौेक पर पहुंची। नेत्र सलान बाराकोट से लौट रहे डीएम मनीष कुमार ने दुर्घटना स्थल का मुआयना किया। साथ ही जाड़ों के मद्देनजर हादसों की रोकथाम को सभी जरूरी कदम उठाने की हिदायत दी। हादसे में नर्सरी गधेरे की पुलिया की रेलिंग के साथ ही वन विभाग का गेट भी टूट गया है। पुलिस मौके से फरार चालक का पता लगा रही है।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.