Friday Dec 12, 2025

लोहाघाट नगर क्षेत्र में अग्रिशमन विभाग की कार्रवाई

देवभूमि टुडे

चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट क्षेत्र में ढेरों कारोबारी प्रतिष्ठान में आग से बचाव के जरूरी इंतजामात नहीं है। अग्निशमन विभाग के लोहाघाट नगर की खड़ी बाजार की संकरी गलियों में मुआयने में ये तस्वीर सामने आई। सभी व्यावसायिक संस्थानों का निरीक्षण कर अग्निसुरक्षा उपकरणों का जायजा लिया।

 

फायर स्टेशन लोहाघाट के प्रभारी हंसराज के मुताबिक निरीक्षण में 30 संस्थानों में अग्निशमन यंत्र नहीं पाए गए। कई जगह उपकरण ठीक हालत में नहीं थे। विभाग ने ऐसे संस्थान मालिकों को नोटिस जारी कर शीघ्र सुधार के आदेश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान टीम ने संस्थान मालिकों को अग्निशमन उपकरणों के संचालन के तरीके बताए। जरूरी सुरक्षा मानकों का पालन करने के निर्देश दिए। इस दौरान फायर लीडिंग कर्मी भारत सिंह, राजेंद्र सिंह मेहता, पूजा राणा आदि मौजूद थे।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.