Friday Dec 12, 2025

चंपावत के विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खर्ककार्की में हुआ सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम

देवभूमि टुडे

चंपावत। लोहाघाट राजकीय पीजी कॉलेज की सहायक प्रोफेसर डॉ. सुमन पांडेय ने कहा कि भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। चंपावत के विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खर्ककार्की में कुटुंब प्रबोधन एवं पर्यावरण के संबंध

में भारतीय दृष्टि विषय पर मुख्य अतिथि डॉ. पांडेय ने कहा कि परिवार को संस्कार देने से समाज को संवारने में महिलाओं की कदम-कदम पर भूमिका है।

सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम में बोलते हुए ममता गहतोड़ी ने कहा कि देश और समाज के विकास के लिए महिलाओं का अमूल्य योगदान है।

चंपावत में आयोजित सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम में मौजूद महिलाएं।

इससे पूर्व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संयुक्त परिवार में रह रही भुवनेश्वरी देवी, स्वावलंबी महिला नीलम कुंवर, चंपावत की प्रथम लखपति दीदी सोनू भंडारी सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली कई महिलाओं को सम्मानित किया गया। तनुजा वर्मा की अध्यक्षता और स्नेहलता के संचालन में हुए कार्यक्रम में भुवनेश्वरी देवी, नीलम कुंवर, किरन तड़ागी, हेमा गड़कोटी, गीता बिष्ट, नीमा तड़ागी सहित कई महिलाएं मौजूद थीं।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.