सरयू योजना को हुंकार…पेयजल किल्लत से सूख रहे हलक

लोहाघाट विकास संघर्ष समित ने शुरू किया बेमियाद धरना
लगाया अनदेखी का लगाया आरोप
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट के शहरी क्षेत्रों के लिए प्रस्तावित सरयू लिफ्ट पेयजल योजना का निर्माण जल्द शुरू किए जाने की मांग को लोग मुखर होने लगे है। लोहाघाट विकास संघर्ष समिति के बैनरतले लोगों ने 1 मई से एसडीएम कोर्ट परिसर में धरना शुरू कर दिया है।
कहा कि विकराल हो रही पेयजल समस्या का समाधान बिना लिफ्ट योजना के संभव नहीं है। वक्ताओं ने कहा कि वर्षों से नगर के लोग सरयू लिफ्ट पेयजल योजना की मांग कर रहे हैं। कई बार DPR तैयार होने के बाद भी योजना को अमली जामा नहीं पहनाया जा रहा है। नगर के लिए बनी पेयजल योजनाओं से लोगों को पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो रही है। नागरिकों को अक्कल धारे, मोडेक्स हैंडपंप और सोलर हैंडपंपों से पानी भरना पड़ रहा है। नलों में तीसरे और चौथे दिन पानी आ रहा है। नौबत यहां तक आ गई है कि लोग लोहावती नदी का दूषित पानी पीने को मजबूर हो गए हैं। लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरयू लिफ्ट योजना का निर्माण करने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक योजना की DPR का कार्य भी पूरा नहीं हो सका है। उन्होंने जल्द से जल्द योजना की DPR तैयार कर निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की। योजना बनने तक नगर क्षेत्र में पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग उठाई। जब मांग पूरी नहीं होती हैं, अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
संघर्ष समिति के अध्यक्ष विपिन गोरखा, प्रह्लाद सिंह मेहता, डीडी पांडेय, शैलेंद्र राय, डीडी पांडेय, रनजीत सिंह अधिकारी, कैप्टन आरएस देव, कैलाश देव, राजकिशोर साह, राजू पुनेठा, दीपक साह, अजय गोरखा, मनीष ढेक, अनंत साह, लोकेश पांडेय, महेंद्र सिंह, रमेश सिंह बिष्ट, गोपाल कनौजिया, हयात सिंह, सुशीला बोहरा, सीता गहतोड़ी, उषा अधिकारी,ममता ढेक, उमा ढेक, सबर जान, परवीन आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!