Tuesday Dec 9, 2025

चंपावत बहुउद्देश्यीय साधन सहकारी समिति के नव निर्वाचित अध्यक्ष मंजू शाह ने कार्यभार संभाला

देवभूमि टुडे

चंपावत। चंपावत की बहुउद्देश्यीय साधन सहकारी समिति को पूरी तरह कंप्यूटरीकृत की जाएगी। नव निर्वाचित अध्यक्ष मंजू शाह ने चार्ज लेने के बाद कहा कि सीएससी के जरिए किसानों को योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा। 

 

समिति के सचिव महेश सिंह बोहरा के संचालन और समिति के पूर्व अध्यक्ष विकास शाह की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में पदभार ग्रहण करने के बाद अध्यक्ष ने समिति की कार्यक्षमता में वृद्धि करने तथा सहकारिता विभाग की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। अध्यक्ष मंजू शाह के पति स्वर्गीय प्रदीप शाह राज्य आंदोलनकारी होने के अलावा सहकारी समित के अध्यक्ष और नगर पालिका के सदस्य भी रह चुके हैं। इस अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर सभासद नंदन सिंह तड़ागी, समिति के उपाध्यक्ष रघुवर सिंह, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय, कृतार्थ शाह, दीपक चौधरी, अनिल भट्ट, चंद्रशेखर मौनी, सुंदर सिंह बोहरा, सूरज सिंह, पीयूष जोशी आदि मौजूद थे।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.