Tuesday Dec 9, 2025

टनकपुर GIC में शुरू हुआ 5 दिवसीय राज्यपाल स्काउट-गाइड जांच परीक्षा शिविर

देवभूमि टुडे

चंपावत/टनकपुर। राधे हरि राजकीय इंटर कालेज में 5 दिवसीय राज्यपाल स्काउट-गाइड जांच परीक्षा शिविर शुरू हो गया है। मुख्य अतिथि सीईओ मेहरबान सिंह बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि सीईओ मेहरबान सिंह बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में 56 स्काउट और 60 गाइड हिस्सा ले रहे हैं।

जिला कमिश्नर (स्काउट) श्याम दत्त चौबे ने बताया कि प्रादेशिक संगठन आयुक्त वीरेन्द्र सिंह बिष्ट के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में स्काउट-गाइड की विभिन्न परीक्षाएं ली जाएंगी और गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा।

 

प्रशिक्षण के प्रमुख विषयों में आपदा प्रबंधन, स्काउट-गाइड नियम एवं प्रतिज्ञा, गांठ बंधन, पायनियरिंग, अनुमान लगाना, मानचित्र अध्ययन, साहसिक खेल, प्राथमिक चिकित्सा, हाइक, खोज के चिह्न, पुल व मचान निर्माण, पर्यावरण एवं जल संरक्षण आदि को शामिल किया गया है।

शिविर में प्रादेशिक प्रशिक्षक मोहन भट्ट, कल्पना धामी, जिला स्काउट-गाइड कमिश्नर सुशीला चौबे, प्रशिक्षण कमिश्नर नमिता जोशी, सचिव डीके जोशी, जिला स्काउट प्रशिक्षण आयुक्त जनार्दन गड़कोटी, जिला काउंसलर भुवन शंकर पांडेय, विपिन उप्रेती, स्काउट महाशक्ति दिनेश चंद, रंजीत राणा, सुनीता, उमा कटिहार, प्रेमलता पंत, निर्मला मौर्य, बीना जोशी, राष्ट्रपति स्काउट संदीप कुमार तथा कॉलेज प्रधानाचार्य राजेश कुमार पांडेय आदि मौजूद थे।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.