Tuesday Dec 9, 2025

उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सम्मेलन में हुए 'विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रीमियर लीग' में चंपावत के 12वीं के छात्र युवराज पांडे को मिला था दूसरा स्थान

छात्र के साथ ही पुलिस उप निरीक्षक पिता ललित पांडे का भी हुआ सम्मान

देवभूमि टुडे

चंपावत। देहरादून में 28 से 30 नवंबर तक आयोजित 20वें उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सम्मेलन में 'विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रीमियर लीग' में चंपावत मल्लिकार्जुन स्कूल के 12वीं के छात्र युवराज पांडे ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्हें प्रदेश में दूसरा स्थान मिला। इस शानदार उपलब्धि पर DM मनीष कुमार ने आज 8 दिसंबर को कलक्ट्रेट में युवराज को सम्मानित किया।

सम्मानित करते DM मनीष कुमार।

चंपावत के भैरवां वार्ड के 17 वर्षीय युवराज पांडे चंपावत जिले की चार सदस्यीय टीम का हिस्सा थे। DM मनीष कुमार ने युवराज को पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही युवराज की प्रेरणा और पुलिस उप निरीक्षक पिता ललित पांडे को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

DM ने युवराज जैसी प्रतिभाओं को दूसरे विद्यालयों में ले जाकर अन्य छात्र-छात्राओं को भी प्रोत्साहित करने के CEO एमएस बिष्ट को निर्देश दिए। कहा कि इस तरह के प्रदर्शन से वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवाचार को मजबूती मिलेगी। युवराज ने कहा कि वे भविष्य में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवाचार कर देश और प्रदेश के विकास में अपना योगदान देना चाहते हैं। कार्यक्रम के दौरान युवराज के नाना मोहन राय भी मौजूद थे।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.