चंपावत जनता मिलन कार्यक्रम में 88 समस्याएं आईं
कई समस्याओं का मौके पर समाधान हुआ
देवभूमि टुडे
चंपावत। कलेक्ट्रेट में आज 8 दिसंबर को हुए जन मिलन कार्यक्रम में भूमि, सड़क, बिजली, पानी, आवास, राशन कार्ड, पेंशन, बीमा भुगतान सहित कुल 88 शिकायतें दर्ज की गईं। DM मनीष कुमार ने सभी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के संबंधित विभागों को निर्देश दिए। छतकोट की ग्राम प्रधान रेखा बोहरा ने पेयजल की समस्या को उठाया। जिस पर DM ने पेयजल निगम को घर-घर तक साफ पानी उपलब्ध कराने और जरूरत पड़ने पर स्रोत बदलने के निर्देश दिए।

बजौन की पंचायत भवन से संबंधित शिकायत पर तत्काल कार्यवाही कर भवन को सुचारू करने के DPRO को निर्देश दिए। नायल के नारायण दत्त पांडेय ने बिजली व ईलाज की सुविधाओं को उपलब्ध कराने, मंगोली के राम सिंह ने पेयजल, गिरीश चंद्र पनेरू ने क्वेराला घाटी से आने वाली पेयजल योजना से सेलखोला में पेयजल लाइन बिछाने, गड़कोट के अमरनाथ गडकोटी पेयजल लाइन के टैंक निर्माण का आग्रह किया। DM मनीष कुमार ने संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। कार्यक्रम में SDM अनुराग आर्या, DDO दिनेश सिंह दिगारी, CDO डॉ. देवेश चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में फरियादी मौजूद थे।
© 2025. All Rights Reserved.