सीमांत गांवों के विकास व रोजगार से थमेगा पलायन
सीमा जागरण मंच ने भारत-नेपाल सीमा में अवैध घुसपैठ और नशा तस्करी को लेकर जताई चिंता
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। भारत-नेपाल सीमा में अवैध घुसपैठ और नशा तस्करी को लेकर क्षेत्र सीमा जागरण मंच ने चिंता जताई है। टनकपुर के सरस्वती विद्या मंदिर में बदलती डेमोग्राफी विषय पर आयोजित गोष्ठी में अवैध घुसपैठ से बदल रही डेमोग्राफी को खतरनाक बताते हुए बदलती डेमोग्राफी को नियंत्रित करने पर जोर दिया गया।
जागरण मंच के प्रदेश संगठनकर्ता आशीष वाजपेयी ने बताया कि नेपाल सीमा से बाहरी लोग अवैध रूप से घुसपैठ कर यहां बस रहे हैं, जिससे डेमोग्राफी बदल रही है। कहा कि ये प्रवृत्ति भविष्य में हिंदू समाज के अस्तित्व को कमजोर करेगी। वक्ताओं ने कहा कि अवैध घुसपैठ आंतरिक सुरक्षा के लिए चुनौती है। सीमा से लगे गांवों के विकास के साथ रोजगार को बढ़ावा दे पलायन को रोकने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर पूर्व सैनिक सुरेंद्र भट्ट, कांति वल्लभ जोशी, कैप्टन पुष्पर सिंह बोरा, जगदीश चंद्र जोशी, दिनेश चंद्र जोशी, प्रकाश चंद्र पांडे, जगदीश पांडे, नमन टम्टा, सूरज अधिकारी, सुजल सिंह, राजेंद्र चंद्र आदि मौजूद थे।
© 2025. All Rights Reserved.