Tuesday Dec 9, 2025

प्रशिक्षण से युवाओं को मिलेंगे नए अवसर: कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम 

प्रशिक्षण के शुभारंभ मौके पर जानकारी देतें कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम।

वाइब्रेंट विलेज पोलप, तामली और आसपास के गावों के 50 स्कूली बच्चों को 21 दिसंबर तक दिया जाएगा प्रशिक्षण 

देवभूमि टुडे 

चंपावत। नेपाल सीमा से लगे वाइब्रेंट गांव और आसपास के क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं के लिए 15 दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण शुरू हुआ। पीएमश्री राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तामली में संकल्प फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम का एसएसबी पंचम वाहिनी के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सीमांत क्षेत्रों के लोगों के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगा। यह पहल न केवल सुरक्षा बलों और स्थानीय जनता के बीच विश्वास को मजबूत करती है, बल्कि समाज में तकनीकी जागरूकता फैलाने का सराहनीय उदाहरण भी प्रस्तुत करती है। 

 

कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शिक्षा और तकनीकी संसाधनों की कमी से यहां के युवा आधुनिक तकनीक से अक्सर दूर रह जाते हैं। ऐसे में एसएसबी की पंचम वाहिनी द्वारा आयोजित यह प्रशिक्षण न केवल सामाजिक जिम्मेदारी का उदाहरण है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। 15 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में कंप्यूटर के मूलभूत संचालन, टाइपिंग कौशल, इंटरनेट उपयोग, ई-मेल, ऑनलाइन सेवाओं और डिजिटलसुरक्षा से संबंधित जानकारियां दी जाएगी। इससे ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं, ऑनलाइन सेवाओं और डिजिटल लेनदेन तक सहज रूप से पहुंच बनाने में सहायता मिलेगी। तकनीकी दक्षता न केवल रोजगार के अवसर बढ़ाती है, बल्कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में भी सहायक होती है। एसएसबी का उद्देश्य सिर्फ सीमाओं की सुरक्षा तक ही सीमित नहीं है, बल्कि समाज के प्रति दायित्व निभाते हुए शैक्षिक व सामाजिक सशक्तिकरण में भी योगदान देना है।

वाइब्रेंट गांव पोलप, तामली और आसपास के गावों के 50 स्कूली बच्चों को 21 दिसंबर तक यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। संकल्प फाउंडेशन की टीम और स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा कि छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर की बुनियादी जानकारी, डिजिटल सुरक्षा, इंटरनेट उपयोग, टाइपिंग कौशल और अन्य तकनीकी जानकारी दी जाएगी। ग्राम प्रधान विपिन सिंह, कुसुम जोशी और स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए पंचम वाहिनी स्स्क्च के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम में उप कमांडेंट करन चौहान, कमल जोशी, संकल्प फाउंडेशन चम्पावत से दीपक जोशी, बृजेश जोशी, पीयूष तिवारी, थाना प्रभारी कपूर सिंह पाल सहित बलकार्मिक मौजूद थे।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.