सीम, बंडा, मोस्टा से लगे क्षेत्र में मशीन से हो रहा खनन, प्रशासन ने पकड़ा
तहसीलदार बृजमहोन आर्य के नेतृत्व में प्रशासन ने छापेमारी में की कार्रवाई
अवैध खनन करते मिला एक जेसीबी मशीन, 4 डंपरों को भी मौके से दबोचा, चालक फरार
देवभूमि टुडे
चंपावत/चूका। खनन विभाग का दावा कि अवैध खनन पूरे जिले में कहीं नहीं हो रहा है। हर जगह कायदे-कानूनों का पालन हो रहा है। लेकिन ये क्या प्रशासन ने छापा मारा, तो नियमों को ताक पर रख खनन की परतें खुलीं। अवैध रूप से खनन करते एक नहीं चार-चार डंपरों को मौके से पकड़ा गया। प्रशासन विधिक कार्रवाई कर रहा है। इस कार्रवाई से खनन के अवैध धंधेबाजों में हड़कंप है और उनकी नींद हराम है।


चंपावत के तहसीलदार बृजमोहन आर्य के नेतृत्व में चूका के पास सीम, बंडा, मोस्टा क्षेत्र में की गई औचक कार्रवाई में अवैध खनन से जुड़ा एक बड़ा गिरोह पकड़ा गया। प्रशासन की टीम ने एक जेसीबी एक्सवोटर (चैनयुक्त टायर) को अवैध खुदान करते पाया गया। डंपर को सीज कर दिया गया। जबकि खुदान की गई खनिज सामग्री को टनकपुर की ओर ले जाते हुए 4 डंपरों को भी मौके से पकड़ा गया। प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान ऑपरेटर और डंपर चालक मौके से फरार हो गए। तहसीलदार बृजमोहन आर्य के नेतृत्व में छापा मारने वाली टीम में राजस्व उप निरीक्षक पुष्कर चंद, जीवन रिंगवाल, शुभम पुजारी, जवान बंशीधर, राजेंद्र बिष्ट शामिल थे।


© 2025. All Rights Reserved.