टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोहाघाट के पास अक्कलधारा में 1 जनवरी की रात दुर्घटनाग्रस्त हुआ था कैंटर
कैंटर हादसे के घायल को रेफर किया
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोहाघाट के अक्कलधारा के पास लोहावती नदी में कैंटर के गिरने से मृत चालक का आज गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार हुआ। इससे पूर्व पंचनामा भर पुलिस ने 2 जनवरी की शाम को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा था।
1 जनवरी की रात सीमेंट-सरिया लेकर टनकपुर से लोहाघाट जा रहा एक कैंटर एनएच पर लोहाघाट अक्कलधारा के पास असंतुलित होकर लोहावती नदी में गिर गया था। चालक अमोड़ी क्षेत्र के लीलाधार भट्ट (24) पुत्र स्वर्गीय शंकर दत्त भट्ट की हादसे में मौत हो गई थी। शव को कैंटर से निकालने के लिए पुलिस और प्रशासन को भारी मशक्कत करनी पड़ी। 19 घंटे से अधिक समय के बाद शव को कैंटर से निकाला जा सका। आज 3 जनवरी को अमोड़ी के स्थानीय श्मशान घाट में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। मृतक के परिवार में मां, भाई और भाई की पत्नी है।
वहीं दुर्घटना में घायल मोनू राय निवासी रायनगर चौड़ी लोहाघाट जख्मी हो गए। मोनू राय को चंपावत जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है।