OVER LOADING की हद…जीप के भीतर 12 तो छत में 4 यात्री

8 यात्रियों के बजाय 16 मुसाफिरों को बिठा लाया चालक
रीठासाहिब पुलिस ने सीज की जीप, तीन अन्य वाहनों पर भी एक्शन
देवभूमि टुडे
चंपावत। ये ओवरलोडिंग की इंतहा है। जीप में अधिक से अधिक 8 यात्री बैठ सकते हैं लेकिन कमाई के फेर में चालक 8 के बजाय दोगुने यात्रियों को बैठा लाया। जीप के भीतर ही नहीं, जीप की छत पर भी 4 यात्री सवार थे। 16 यात्रियों को चंपावत से रीठा साहिब ले जा रही जीप को पुलिस ने रीठा साहिब में दबोच लिया। और अब जीप को सीज कर दिया गया है।
चंपावत से रीठा साहिब जा रही बोलेरो जीप अपनी मंजिल तक पहुंचने से बमुश्किल एक किलोमीटर दूर थी कि कायदे-कानूनों की धज्जियां उड़ा चल रही जीप को पुलिस ने दबोच लिया। थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जीप को पकड़ा और सीज किया और चालक पुष्कर के ड्राइविंग लाइसेंस को भी निरस्त करने की संस्तुति की जा रही है। साथ ही छत में सवार लोगों को इस तरह से सफर नहीं करने की नसीहत दी गई। पुलिस ने इसके अलावा बुड़म में एक पिकअप वाहन और मोटर साइकिल को भी सीज किया है। पिकअप जीप के पीछे कई लोग सवार थे। जबकि बाइकसवार ने भी नियमों की अनदेखी की थी। चार वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्तीकरण की संस्तुति पुलिस ने की है। चेकिंग अभियान में एसओ के अलावा उप निरीक्षक तेज कुमार, हेड कांस्टेबल हरीश नाथ, कांस्टेबल वीर सिंह, मनोज कुमार, सुमित राणा आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!