प्रशिक्षण से कम किया जा सकता है आपदा का नुकसानःADM वर्मा

आपदा प्रबंधन को लेकर दो दिनी प्रशिक्षण का आगाज,
प्रशासनिक अकादमी नैनीताल की ओर से दिया जा रहा है प्रशिक्षण

देवभूमि टुडे
चंपावत। आपदा प्रबंधन का दो दिनी प्रशिक्षण यहां कलक्ट्रेट में शुरू हुआ। शुभारंभ एडीएम हेमंत कुमार वर्मा एवं एसडीएम सौरभ असवाल ने किया। कहा कि प्रशासनिक अकादमी नैनीताल की ओर से आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से आपदाओं को न्यूनीकरण करने में मदद मिलेगी।
DDMO देवेंद्र पटवाल के संचालन में प्रथम तकनीकी सत्र में कार्यक्रम निदेशक डॉ. ओम प्रकाश ने आपदाओं के परिदृश्य पर प्रस्तुतीकरण के जरिए आपदाओं के न्यूनीकरण पर चर्चा की। कहा कि कभी भी भविष्य में बड़े परिमाण का भूकंप घटित हो सकता है, उसकी पूर्व तैयारी करनी आवश्यक है। द्वितीय सत्र में प्राथमिक चिकित्सा पर डॉ. गौरांग जोशी ने फ्रेक्चर, जलना, सांप के काटने, हार्ट अटैक जैसी बीमारियों से बचाव की जानकारी दी। तृतीय सत्र में अग्निशमन विभाग की ओर से आग से संबंधित गैस सिलेंडर फटना, घर की आग, वनों की आग बुझाने जैसी घटनाओं पर प्रयोगात्मक अभ्यास कराया। प्रशिक्षण लेने वालों में ग्राम विकास अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, आशा वर्कर, महिला मंगल दल, युवक मंगल दल, आपदा मित्र, पीआरडी, होमगार्ड, पुलिस कार्मिक आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!