Monday Dec 15, 2025

DM मनीष कुमार ने रात में किया मुआयना, काम की गति व गुणवत्ता को देखा

सड़क चौड़ीकरण कार्य को और अधिक गति देने के लिए कल 13 व 14 दिसंबर की रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक राजमार्ग पूरी तरह से बंद रहेगा

देवभूमि दुडे

चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वांला क्षेत्र में चल रहे मार्ग सुधार एवं चौड़ीकरण कार्य की जमीनी हकीकत से रूबरू होने के लिए DM मनीष कुमार 12 दिसंबर की देर रात को Ground Zero  पर पहुंचे। उन्होंने हिल साइड कटिंग के काम का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि कुल 7 बेंच में से 2 बेंच की कटिंग पूरी हो चुकी है। जबकि शेष 5 बेंचों पर कार्य प्रगति पर है। DM ने बचा हुआ काम पूर्ण सावधानी, तकनीकी मानकों और सुरक्षित कार्य प्रणाली के साथ करने के निर्देश दिए।

उन्होंने रात्रिकालीन कार्य के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, चेतावनी संकेत, सुरक्षा बैरिकेडिंग, कार्यस्थल पर सुरक्षित दूरी को अनिवार्य रूप से लागू करने सहित सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।

 

टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वांला क्षेत्र का मुआयना करते डीएम मनीष कुमार।

निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने बताया कि कल 13 व 14 दिसंबर की रात्रि में सड़क चौड़ीकरण कार्य को और अधिक गति देने तथा यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रात्रि 8 बजे से सुबह 6 बजे तक राजमार्ग को पूरी तरह बंद रखा जाएगा। इस दौरान भारी मशीनरी से कटिंग एवं चौड़ीकरण का अधिकतम कार्य तेजी से किया जाएगा, ताकि दिन में यातायात प्रभावित न हो। निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, पुलिस विभाग तथा अन्य सम्बद्ध इकाइयों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.