परियोजना के पुनरुद्धार के लिए 119.97 लाख रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति, 71.982 लाख रुपये रिलीज
300 किलोवाट क्षमता की इस परियोजना के पुनरुद्धार से ऊर्जा उत्पादन में भी इजाफा होगा
देवभूमि टुडे

चंपावत। चंपावत जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर सप्तेश्वर जल विद्युत परियोजना जल्द ही पुनर्जीवित होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2024 में इस परियोजन की घोषणा की थी। अब सरकार ने UREDA (उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी) द्वारा संचालित इस परियोजना के पुनरुद्धार के लिए 119.97 लाख रुपये की मंजूरी दी है। साथ ही पहली किश्त के रूप में 71.982 लाख रुपये जारी किए गए हैं।
परियोजना के अंतर्गत सिविल कार्य, इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल अपग्रेडेशन तथा विद्युत पारेषण लाइन के सुदृढ़ीकरण का काम किया जाएगा। 300 किलोवाट क्षमता की इस जल विद्युत परियोजना के पुनरुद्धार से स्थानीय स्तर पर स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन में वृद्धि होगी। बिजली आपूर्ति अधिक विश्वसनीय बनेगी। साथ ही सीमांत क्षेत्रों में ऊर्जा अवसंरचना सुदृढ़ होगी। DM मनीष कुमार ने कहा कि जिले में नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को बढ़ाने और सीमांत क्षेत्रों के सतत विकास को गति देने की दिशा में यह महत्वपूर्ण निर्णय है। इससे स्थानीय ऊर्जा आपूर्ति और अवसंरचना में व्यापक सुधार सुनिश्चित होगा।
© 2025. All Rights Reserved.