Monday Dec 15, 2025

राजस्थान के झुंझुनू का है शराबी चालक

बाराकोट पुलिस चौकी ने की कार्रवाई

देवभूमि टुडे

चंपावत/बाराकोट। नशे में वाहन चला रहे एक शख्स पर पुलिस ने कार्रवाई की है। राजस्थान निवासी चालक का चिकिसकीय परीक्षण करने के बाद पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया है।

 

पुलिस के मीडिया ग्रुप के मुताबिक 12 दिसंबर को बाराकोट पुलिस चौकी की टीम को चेकिंग के दौरान लोहाघाट गलचौड़ा के पास एक कार (RJ 18CD 5448) का चालक संदीप कुमार निवासी झुंझुनू राजस्थान शराब के नशे में वाहन चलाता हुआ मिला। पुलिस ने वाहन को करने के साथचालक संदीप कुमार को गिरफ्तार किया।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.