राजस्थान के झुंझुनू का है शराबी चालक
बाराकोट पुलिस चौकी ने की कार्रवाई
देवभूमि टुडे
चंपावत/बाराकोट। नशे में वाहन चला रहे एक शख्स पर पुलिस ने कार्रवाई की है। राजस्थान निवासी चालक का चिकिसकीय परीक्षण करने के बाद पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया है।
पुलिस के मीडिया ग्रुप के मुताबिक 12 दिसंबर को बाराकोट पुलिस चौकी की टीम को चेकिंग के दौरान लोहाघाट गलचौड़ा के पास एक कार (RJ 18CD 5448) का चालक संदीप कुमार निवासी झुंझुनू राजस्थान शराब के नशे में वाहन चलाता हुआ मिला। पुलिस ने वाहन को करने के साथचालक संदीप कुमार को गिरफ्तार किया।
© 2025. All Rights Reserved.