टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वांला डेंजर जोन में हुआ वाकया
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वांला डेंजर जोन अभी भी यातायात के लिए सुरक्षित नहीं है। बृहस्पतिवार देर रात बारात की एक कार भी पहाड़ी से लगातार गिर रहे पत्थर की चपेट में आ गया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया।

बृहस्पतिवार को देर शाम चंपावत के खर्ककार्की से बारात अमोड़ी क्षेत्र में गई थी। वापसी के समय स्वांला डेंजर जोन में पहाड़ी ट्रीटमेंट कार्य के दौरान पहाड़ी से गिर रहे पत्थर की चपेट में बारात की कार आ गई। कार में सवार बारातियों में अफरातफरी मच गई। अलबता बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। बारातियों ने मौके पर मौजूद कार्रदाई संस्था के कर्मचारियों से पत्थर लुढ़कने के दौरान वाहनों को जानकारी देने या रोकने के लिए कोई व्यवस्था नहीं होने पर नाराजगी जताई। कुछ देर वहां पर दोनों पक्षों में तीखी बहस हो गई। राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के लोहाघाट के अधिशासी अभियंता दीपक जोशी के मुताबिक अचानक पहाड़ी से पत्थर आने से एक कार चपेट में आ गई। फिलहाल कार्य के दौरान वाहनों को रोकने के लिए कर्मियों को तैनात कर दिया गया है।
© 2025. All Rights Reserved.