नियमितिकरण, समान काम समान वेतन सहित कई मुद्दे उठेंगे
चंपावत के शगुन मैरिज हॉल में होगा सम्मेलन
देवभूमि टुडे
चंपावत। NHM (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) कार्मिक संगठन का जिला सम्मेलन कल 14 दिसंबर को चंपावत के शगुन मैरिज हॉल में होगा। संगठन के उत्तराखंड के संगठन मंत्री प्रेम भट्ट ने बताया कि जिला सम्मेलन में कार्मिकों की समस्याओं पर चर्चा के अलावा संगठन की नई जिला कार्यकारिणी के चुनाव होंगे। CMO डॉ. देवेश चौहान की अध्यक्षता में होने वाले सम्मेलन में मुख्य अतिथि उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय एवं विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी होंगे।

प्रदेश संगठन मंत्री भट्ट ने कहा कि सम्मेलन में कर्मियों के नवाचारी निर्मित कर्मचारी सुरक्षा नीति, नियमितिकरण, समान काम समान वेतन, समय पर वेतन भुगतान, हर साल किए जाने वाले एक दिन के ब्रेक को नहीं करने सहित कई मांगों पर चर्चा कर इन मुद्दों के समाधान के लिए सरकार से आग्रह किया जाएगा। संगठन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष (महिला), महासचिव, सचिव, कोषाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी, संगठन मंत्री, संगठन मंत्री (महिला), प्रवक्ता, शिकायत प्रकोष्ठ, शिकायत प्रकोष्ठ (महिला) के अलावा प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्यों के चुनाव होंगे।
© 2025. All Rights Reserved.