Friday Dec 12, 2025

साधन सहकारी समिति लिमिटेड  दूबड़ की बैठक में पारित हुआ प्रस्ताव

किसानों ने मांगों को पूरा नहीं करने पर दी आंदोलन की चेतावनी

देवभूमि टुडे

चंपावत/पाटी। बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति लिमिटेड  दूबड़ अपना वित्तीय लेनदेन पिथौरागढ़ DCB (जिला सहकारी बैंक लिमिटेड) की दुबचौड़ा शाखा से करेगी। इस संबंध में अध्यक्ष मंती देवी की अध्यक्षता में हुई समिति के संचालक मंडल की पहली बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया है। जिला सहायक निबंधक से पत्र व्यवहार करने एवं  इस प्रक्रिया को पूरा करवाने के लिए समिति की सभापति मंती देवी को अधिकृत किया गया।

सदस्यों ने कहा कि अब तक इस समिति का वित्तीय लेनदेन  DCB की पाटी शाखा से होता था, लेकिन दुबचौड़ा में बैंक की नई शाखा खुलने के बाद समिति अपना खाता दुबचौड़ा में खोलेगी। सदस्यों ने कहा कि बैंक की शाखा नजदीक होने से किसानों की दुश्वारी कम होगी। सचिव के संचालन में हुई बैठक में चूड़ामणि, नारायण दत्त, उत्तम सिंह, निर्मला सहित तमाम सदस्य मौजूद थे।

 

 

वहीं बाद में दूबड़ समिति में किसानों की बैठक में 3 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग की गई। समिति के बकायेदार किसानों की बकायेदारी हटाने, किसानों के बीमा में अनियमितता सहित 3 मांगों को लेकर हरीश शर्मा उर्फ नरेंद्र उत्तराखंडी के नेतृत्व में किसानों का इस साल मार्च-अप्रैल में 52 दिनों का आंदोलन हुआ था। उत्तराखंडी ने कहा कि मांगों को पूरा नहीं करने पर किसान फिर से आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

समिति की बैठक में मौजूद अध्यक्ष मंती देवी और अन्य सदस्य।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.