Wednesday Dec 17, 2025

पंचम वाहिनी के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम ने VIBRANT VILLAGE तरकुली में सिलाई एवं कढ़ाई के 10 दिनी प्रशिक्षण के बाद प्रमाणपत्र बांटे 

स्कूलों में खेल सामग्री एवं पानी की टंकी भी दी गई 

देवभूमि टुडे 

चंपावत। नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत SSB (सशस्त्र सीमा बल) की पंचम वाहिनी के अंतर्गत नेपाल सीमा के करीब VIBRANT VILLAGE तरकुली में 29 अक्टूबर से शुरू हो 10 दिन तक चले सिलाई एवं कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो गया है। कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम ने प्रशिक्षण पूर्ण करने वाली 25 प्रशिक्षु महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। कहा कि यह प्रशिक्षण ना केवल महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ेगा, बल्कि गांवों से पलायन रोकने में भी मददगार होगा।

SSB अधिकारियों के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली तरकुली की महिलाएं। 

 प्राथमिक विद्यालय तरकुली में आयोजित समापन समारोह में  खेल सामग्री एवं पानी की टंकी को भी वितरित किया गया।प्राथमिक विद्यालय तरकुली, रियासी, बरकुम, जूनियर विद्यालय आमरा तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रियासी के विद्यार्थियों के लिए खेल सामग्री (फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कैरम बोर्ड, स्किपिंग रोप आदि) तथा विद्यालयों एवं सामुदायिक भवनों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता के लिए पानी की टंकियां (1000 व 500 लीटर क्षमता वाली) प्रदान की गईं। 

कार्यक्रम के दौरान स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम ने अधिकारियों, छात्र-छात्राओं, अध्यापकों, प्रशिक्षु महिलाओं, स्थानीय ग्रामीणों एवं बलकर्मियों को स्वच्छता शपथ दिलाई और स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता का संदेश दिया।   इस अवसर पर डॉ. वेदांतम मधुमिता (उप कमांडेंट/चिकित्सा), डॉ. दीपक कुमार (चंपावत के पशु चिकित्साधिकारी), कमलेश कुमार, दीपक टमटा, निर्मला उरियाल (विद्या सोसाइटी, चम्पावत), ग्राम प्रधान काजल बिष्ट, बबीता देवी सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अध्यापक, छात्र-छात्राएँ, प्रशिक्षु महिलाएँ, स्थानीय ग्रामीण तथा निरीक्षक (सामान्य) कमलेश कुमार, समवाय प्रभारी तरकुली एवं बलकर्मी मौजूद थे।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.