गुलदार के खौफ के बीच काली कुमाऊं रेंज में मिला गुलदार का शव
कल 17 दिसंबर को होगा गुलदार का पोस्टमार्टम
देवभूमि टुडे
चंपावत/बाराकोट। गुलदार के खौफ के बीच आज 16 दिसंबर को एक गुलदार का शव मिला। गुलदार के आपसी संघर्ष में मारे जाने का अंदेशा जताया जा रहा है। गुलदार का पोस्टमार्टम कल 17 दिसंबर को होगा।
काली कुमाऊं रेंज के अंतर्गत बाराकोट की बिसराड़ी ग्राम पंचायत क्षेत्र में आज 16 दिसंबर की अपराह एक गुलदार मृत हाल में मिला। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लिया। चंपावत के उप प्रभागीय वनाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि मृत गुलदार मादा है और उसकी उम्र करीब तीन साल है। गुलदार के शव के आधार पर वन विभाग का अनुमान है कि आपसी संघर्ष मौत की वजह हो सकती है।
© 2025. All Rights Reserved.