पुंडेश्वर-लड़ीधुरा लिफ्ट पेयजल योजना के पंपहाउस में चोरी, पेयजल संकट गहराया
देवभूमि टुडे
चंपावत/बाराकोट। बाराकोट क्षेत्र की पुंडेश्वर-लड़ीधुरा लिफ्ट पेयजल योजना के पंपहाउस में चोरों ने धावा बोलकर 100 HP की मोटर से कॉपर बाइंडिंग चोरी कर ली। साथ ही पंपहाउस के अंदर भी तोड़फोड़ की गई है। इससे इस योजना से लाभांवित होने वाले कई गांवों में पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित हुई है।

आज 16 दिसंबर की सुबह पंप ऑपरेटर भुवन चंद्र और भुवन चंद्र तिवारी पंप संचालन के लिए पंपहाउस पहुंचे, तो ताला टूटा मिला। भीतर देखा तो मोटर से कॉपर बाइंडिंग गायब थी और तोड़फोड़ के निशान थे। दोनों ऑपरेटरों ने तुरंत इसकी सूचना बाराकोट पुलिस चौकी को दी। चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद के मुताबिक सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर पहुंच मुआयना किया। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। बताया कि शीघ्र चोरों का पता लगा लिया जाएगा। इस लिफ्ट योजना से बाराकोट बाजार, बाराकोट गांव, काकड़, पम्दा संतोला, तल्ली खोला, मल्ली खोला, नगनूनी, धूरा, पुनई सहित कई क्षेत्रों को पानी की आपूर्ति होती है। तोड़फोड़ और चोरी होने से पानी की आपूर्ति प्रभावित हो गई है।
© 2025. All Rights Reserved.