Wednesday Dec 17, 2025

बेरोजगार फार्मासिस्टों की मांग

टनकपुर में CM कैंप कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

देवभूमि टुडे

चंपावत/टनकपुर। बेरोजगार फार्मासिस्टों ने उत्तराखंड के स्वास्थ्य उपकेंद्रों में पहले से सृजित फार्मासिस्ट के 391 पदों को क्रियाशील करने की गुहार लगाई है। उन्होंने आज 16 दिसंबर को CM कैंप कार्यालय के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज इसे लेकर आवाज उठाई है।

 

बेरोजगार फर्मासिस्ट संघ की टनकपुर शाखा ने CM को भेजे ज्ञापन में फार्मेसी अधिकारी के स्थगित 391 पदों को क्रियाशील करने की मांग की है। बेरोजगारों का कहना है कि स्वास्थ्य उपकेंद्रों में तैनात रहे फार्मेसी अधिकारियों ने जिम्मेदारी से सेवा देकर ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा को संवारने में अहम भूमिका निभाई थी। यहां तक कि कोराना जैसी महामारी में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। उपकेंद्रों के पदों को समाप्त करने से ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवा प्रभावित होने के साथ ही बेरोजगारों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ होगा। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष चतुर सिंह महराना, मंत्री पुष्कर पाल सिंह रावत, संजय, अभिनव, जनार्दन जोशी, प्रमोद कुमार, अंकेश कुमार, राजेंद्र प्रसाद, अमित कुमार, भीम भट्ट, चेतन वर्मा आदि शामिल थे।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.