DM व DPO के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
कल्याण कोष के लिए 100 रुपया के बजाय 300 रुपया हर माह काटे जाने का कर रही हैं विरोध
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। आंगनबाड़ी वर्कर्स ने सरकार की सेवानिवृत्ति के बाद 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता योजना का विरोध किया है। इस योजना का कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कल 15 दिसंबर को ऐलान किया था। इसके लिए उन्होंने DM और DPO के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। आंगनबाड़ी वर्कर्स संगठन की जिलाध्यक्ष मीना बोहरा के नेतृत्व में DM मनीष कुमार और DPO प्रकाश सिंह बृजवाल के माध्यम से CM पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि सरकार ने वित्तीय वर्ष से सेवानिवृत्त होने वाली आंगनबाड़ी वर्कर्स को 1 लाख रुपया आर्थिक सहायता के रूप में दी जाएगी। उन्होंने सरकार के यह फैसला आंगनबाड़ी वर्कर्स के हित में नहीं है। आंनबाड़ी वर्कर्स का मानदेय बहुत कम है। जिसमें पहले से 100 रुपया हर महीने कल्याण कोष के लिए कटता है, लेकिन अब सरकार कह रही है कि हर महीने 300 रुपया कल्याण कोष में कटेगा। इस कटौती का यहां के आंगनबाड़ी वर्कर्स ने विरोध किया।
आंगनबाड़ी वर्कर्स ने कहा कि अगर सरकार सेवानिवृत्ति के बाद 10 लाख रुपया देती है, तो वह हर महीने 300 रुपये देने की सहमति देती हैं। अगर सरकार उनकी मांग पूरी नहीं करती है, तो वह आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगी। इस मौके पर बाराकोट ब्लॉक अध्यक्ष अनीता देवी, उपाध्यक्ष हेमा बिष्ट, कोषाध्यक्ष दमयंती वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष लोहाघाट कविता पंत, प्रदेश सदस्य विमला पनेरू, दीपा मेहता, कुसुम अधिकारी, ज्योति मेहता, सरिता देवी, पार्वती देवी, लक्ष्मी देवी, ऊषा देवी, पूजा, नीमा देवी, बबीता देवी, कमला मेहता आदि मौजूद थे।
© 2025. All Rights Reserved.