Wednesday Jan 21, 2026

'जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार' कार्यक्रम में उत्तराखंड में सबसे आगे है Model District, टिहरी जिला सबसे नीचे

चंपावत जिले के 21 शिविरों में अब तक आई 6832 शिकायतों में से 6117 का हुआ समाधान,

देवभूमि टुडे

चंपावत/देहरादून। Model District चंपावत शिकायतों का समाधान करने में सबसे आगे है। 'जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार' कार्यक्रम में उत्तराखंड में नंबर वन है। 89.53% शिकायतों का चंपावत में समाधान हुआ है। ये आंकड़ें सूचना महानिदेशालय ने जारी किए हैं।

कल 20 जनवरी तक के आकड़ों के मुताबिक आयोजित 21 शिविरों में 20017 लोगों ने शिरकत की। 6832 शिकायती पत्र आए और उनमें से 6117 (89.53%) का निस्तारण कर दिया गया। इन समस्याओं में मुख्य रूप से राशनकार्ड, आधार कार्ड संशोधन, आवास, आर्थिक सहायता, दिव्यांगता प्रमाणपत्र जैसे मामले आ रहे हैं। 

सूचना महानिदेशालय द्वारा जारी आकड़े।

 

पिछले साल 22 जून को  चंपावत का कार्यभार संभालने वाले DM मनीष कुमार की छवि आम लोगों के प्रति सहयोगी और संजीदा रही है। समस्याओं को सुनने और समाधान करने के प्रयास ने उन्हें लोगों में बेहद लोकप्रिय बनाया है। और 17 दिसंबर से प्रदेश के हर न्याय पंचायत क्षेत्र में लगने वाले 'जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार' कार्यक्रम में चंपावत ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया है।

समस्याओं के निस्तारण में अल्मोड़ा 69.06% के साथ नंबर 2 रहा। सबसे फिसड्डी टिहरी जिला है। जिसने 2196 शिकायतों में से सिर्फ 604 (27.50%) का निस्तारण किया।

DM मनीष कुमार।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2026. All Rights Reserved.