Wednesday Jan 21, 2026

चंपावत के गांधी चौक में 100 फुट ऊंचाई पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का ट्रायल हुआ

जिला विकास प्राधिकरण मद से स्वीकृत हुए थे 23.90 लाख रुपये

देवभूमि टुडे

चंपावत। चंपावत को गणतंत्र दिवस पर 100 फुट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज की विधिवत सौगात मिल सकती है। वैसे आज चंपावत के गांधी चौक में राष्ट्रीय ध्वज को  फहराने का ट्रायल और तकनीकी परीक्षण हुआ।

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी ने बताया कि टावर के सबसे नीचे लगी 1 HP की मोर्टर के जरिए राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक तिरंगे को शिखर पर फहराया गया।

रात के वक्त का नजारा।

नगर पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय के मुताबिक जिला विकास प्राधिकरण मद से इसके लिए 23.90 लाख रुपये स्वीकृत किए गए थे। इसकी खूबसूरती के लिए चारों तरफ से 5 मीटर के दो और 3 मीटर के 4 पोल से विद्युतीय सजावट की गई है। जबकि शिखर पर भी लाइट लगाई गई है।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2026. All Rights Reserved.