Wednesday Jan 21, 2026

लोहाघाट ब्लॉक के सुतेड़ा गांव की 50 साल की मोती देवी को पहनाया गया कृत्रिम पांव

DM मनीष कुमार के प्रयासों से मिला कृत्रिम पांव

विकृति आने से 2020 में गवांना पड़ा था एक पांव

देवभूमि टुडे

चंपावत/लोहाघाट। बीमारी से एक पांव गंवा चुकी लोहाघाट ब्लॉक के सुतेड़ा गांव की 50 साल की मोती देवी के लिए आज 20 जनवरी का दिन किसी सपने के पूरा होने जैसा है। 5 साल से पांव की गंभीर समस्या से जूझने वाली महिला को DM मनीष कुमार के प्रयासों से आज कृत्रिम पांव मिल गया और ये पांव लगा दिया गया है।

मोती देवी ने 7 जनवरी को GIC मैदान चौमेल में हुए 'जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार' कार्यक्रम में DM को बताया कि वर्ष 2020 से अनजान कारणों से पांव में गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई थी, जिसके कारण उन्हें अपना एक पांव गंवाना पड़ा। एक पांव से उनका चलना-फिरना अत्यन्त कठिन हो गया है। महिला की तकलीफ को देखते हुए DM ने समाज कल्याण विभाग के जरिए ऊधमसिंह नगर से समन्वय स्थापित कर कृत्रिम पांव की व्यवस्था कराई।  

कृत्रिम पांव के साथ मोती देवी।

विशेषज्ञ तकनीकी टीम ने मोती देवी के निवास पर जाकर उन्हें कृत्रिम पांव लगाया। इसके साथ ही भविष्य में किसी भी तकनीकी जरूरत के मद्देनजर एक अतिरिक्त कृत्रिम पांव और जरूरी सहायक उपकरण (नी-कैप व स्क्रू आदि) भी उपलब्ध कराए गए। पीड़ित महिला को  पुनर्वास, इलाज एवं जीवनयापन के लिए आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराने को कहा गया है।

मंगलवार को रुद्रपुर से आए कृत्रिम पांव के लगते ही मोती देवी के चेहरे पर मुस्कान लौट आई और उन्हाेंने DM मनीष कुमार का आभार जताया।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2026. All Rights Reserved.