टनकपुर में अतिक्रमण हटाने के लिए रेलवे ने 58 जगह चस्पा किए नोटिस
नोटिस के मुताबिक रेल विभाग अतिक्रमण हटाने के लिए 7 दिन का समय दिया
देवभूमि टुडे
चंपावत/ टनकपुर। पूर्वोत्तर रेलवे ने रेलवे स्टेशन के पास रेलवे वार्ड और कॉलोनी में 58 भवनों पर नोटिस चस्पा कर सप्ताह भर में अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया है। इन नोटिसों से लोगों में खौफ है। गुस्साए लोगों ने सभासद के नेतृत्व में CM कैंप कार्यालय में ज्ञापन दे रेलवे की कार्रवाई को रोकने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया कि मामला उच्च न्यायालय में लंबित है। इसके बावजूद रेलवे लोगों का मानसिक उत्पीड़न कर रहा है। रेलवे के सेक्शन इंजीनियर की ओर से RPF के निरीक्षक रंदीप कुमार के नेतृत्व में विभागीय टीम ने रेलवे वार्ड और कॉलोनी में सड़क किनारे नोटिस चस्पा करने का कार्य शुरू किया।


नोटिस चस्पा होने की जानकारी मिलने पर सभासद दिलदार अली के नेतृत्व में लोगों ने CM कैंप कार्यालय पहुंच ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि लोगों को नोटिस देकर रेलवे परेशान कर रहा है।
मंगलवार को चस्पा किए गए नोटिस में अतिक्रमण हटाने के लिए 7 दिन का समय दिया गया है। लोगों का कहना है कि मामला हाईकोर्ट में लंबित है। नोटिस से पहले प्रशासन से भी अनुमति नहीं लेने का लोगों ने आरोप लगाया। कहा गया कि रेलवे की इस कार्रवाई से बड़ी संख्या में लोग बेघर हो जाएंगे। बाद में लोगों ने SDM कार्यालय में भी ज्ञापन सौंपा।
© 2026. All Rights Reserved.