Wednesday Jan 21, 2026

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों, प्रवेश प्रक्रिया और शैक्षणिक अवसरों की जानकारी दी

देवभूमि टुडे

चंपावत। राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी में UOU (उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय) से संबद्ध सत्र 2026 के विभिन्न पाठ्यकमों में प्रवेश के लिए जन संपर्क किया गया। प्राचार्य प्रो. अजिता दीक्षित ने कहा कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के माध्यम से ग्रामीण एवं दुर्गम क्षेत्रों के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा की सुविधा देने के दृष्टिगत ये प्रयास किया जा रहा है।

UOU के अंतर्गत संचालित BA, MA एवं विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के उद्देश्य से अमोड़ी बाजार, अमोड़ी गांव, भुमटा, बेलखेत, सजोली, कोट अमोड़ी सहित आसपास के क्षेत्रों में पाठ्यक्रमों, प्रवेश प्रक्रिया और शैक्षणिक अवसरों की जानकारी दी गई। प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। 

कार्यक्रम में PTA अध्यक्ष मनीष जोशी, पानदेव भट्ट, नवीन भट्ट, बीके भट्ट, देवेंद्र सिंह नेगी, दीपक भट्ट, शंकर भट्ट, पितांबर भट्ट, रवीश भट्ट, गणेश भट्ट, तुलसी भट्ट, दिनेश भट्ट, बालम सिंह, दीवान सिंह, भैरव सिंह, किशन सिंह, सदानंद जोशी, दीपक बोहरा, देव भट्ट, संदीप सिंह, रमेश भट्ट, मुकेश बोहरा, मोहित बोहरा, राकेश बोहरा, राजेश भट्ट सहित, प्राध्यापक डॉ. अतुल कुमार मिश्र, डॉ. संजय कुमार, संजय कुमार गंगवार, हरीश चंद्र ओझा, हरीश चंद्र जोशी, दशरथ बोहरा, दिनेश रावत, नोडल अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2026. All Rights Reserved.