चंपावत में पुलिस ने सड़क सुरक्षा माह के तहत पैदल रोड मार्च निकाला
GIC टांण में गोष्ठी कर छात्र-छात्राओं को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक किया गया
देवभूमि टुडे
चंपावत/रीठा साहिब। चंपावत में पुलिस ने 36वें सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत पैदल रोड मार्च कर लोगों को जागरूक किया। प्रभारी निरीक्षक यातायात ह हयात सिंह के नेतृत्व में खटकना पुल से छतार पुल तक पैदल रोड मार्च कर आम लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
पैदल रोड मार्च के दौरान वाहन चालकों और आम नागरिकों को हेलमेट एवं सीट बेल्ट के प्रयोग, गति सीमा का पालन, नशे की हालत में वाहन न चलाने, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने तथा यातायात संकेतों का पालन करने की नसीहत दी गई। अभिभावकों को नाबालिगों को वाहन न देने, पैदल यात्रियों को प्राथमिकता देने एवं सड़क पर सुरक्षित व्यवहार अपनाने की अपील की गई।




लधिया घाटी के GIC टांण में गोष्ठी कर छात्र-छात्राओं को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर भारत सरकार की ओर से संचालित गुड समैरिटन योजना की जानकारी भी दी गई।

© 2026. All Rights Reserved.