मासिक स्टाफ बैठक में DM मनीष कुमार ने राजस्व व न्यायिक मामलों को तेजी से निपटाने, मजिस्ट्रेटी जांच शीघ्र पूरी करने, चरित्र सत्यापन के मामलों में तेजी लाने की हिदायत दी
पटवारियों को क्षेत्र भ्रमण करने, अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग पर नकेल कसें
देवभूमि टुडे
चंपावत। DM मनीष कुमार ने न्यायिक एवं राजस्व कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं। आज 20 जनवरी को कलक्ट्रेट में हुई मासिक स्टाफ बैठक में उन्होंने सभी SDM एवं तहसीलदारों को अपने-अपने न्यायालयों में नियमित रूप से बैठने और पुराने लंबित राजस्व वादों का अभियान चलाकर प्राथमिकता से निस्तारण करने को कहा।
बैठक में जिले की कानून व्यवस्था, विभिन्न न्यायालयों में लंबित वादों की स्थिति, राजस्व कार्य, भू-राजस्व वसूली, अभियोजन प्रकरणों की प्रगति, खनन एवं परिवहन सहित विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की गई। मजिस्ट्रेटी जांचों को शीघ्र पूरा करने एवं चरित्र सत्यापन के मामलों में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही सभी पटवारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित भ्रमण कर अवसंरचनाओं का निरीक्षण करने को कहा।


जनकल्याण एवं पारदर्शिता पर बल देते हुए कहा कि तहसील कार्यालयों में आम लोगों के कार्य समयबद्ध ढंग से किए जाएं। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को RTS (सेवा का अधिकार) अधिनियम के अंतर्गत कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा करने के निर्देश दिए। DM ने अवैध खनन, ओवरलोडिंग एवं सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए निरंतर छापेमारी एवं चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही अतिक्रमण रोकने व नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत नशीले पौधों के विनष्टीकरण की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। इसके अतिरिक्त आपदा राहत कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने, मुआवजा राशि का समय से वितरण और भू-अभिलेखों एवं शासकीय अभिलेखों के डिजिटाइजेशन को अनिवार्य रूप से पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में ADM कृष्णनाथ गोस्वामी, चंपावत के SDM अनुराग आर्या, लोहाघाट की नीतू डांगर, टनकपुर के SDM आकाश जोशी सहित अधिकारी, तहसीलदार एवं कलक्ट्रेट के पटल प्रभारी मौजूद थे।
© 2026. All Rights Reserved.