Wednesday Dec 17, 2025

सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. एस देव की पुस्तक का मायावती आश्रम में हुआ विमोचन  

देवभूमि टुडे 

चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट के अद्वैत आश्रम मायावती में आज 13 नवंबर को सेवानिवृत्त  प्रोफेसर डॉ. एसएस देउ की पुस्तक Reminiscences:My Land, My People ( स्मरण: मेरी भूमि, मेरे लोग) का लोकार्पण हुआ। लोकार्पण आश्रम के अध्यक्ष स्वामी शुद्धिदानंद जी ने किया। blue Rose Publishers से प्रकाशित 248 पृष्ठों की यह पुस्तक काली कुमाऊं की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और पौराणिक विरासत को नए नजरिए से प्रस्तुत करती है। 

 

पुस्तक में डॉ. देउ ने सुई-बिशुंग क्षेत्र की आध्यात्मिक परंपराओं, भू-इतिहास और अद्वैत आश्रम मायावती की वैश्विक महत्ता को सिलसिलेवार तरीके से उजागर किया है। कहा गया कि यही पवित्र स्थल वह केंद्र है, जहां से स्वामी विवेकानंद ने अद्वैत वेदांत को दुनियाभर में नई ज्योति प्रदान की। स्वामी शुद्धिदानंद ने कहा कि डॉ. देउ की यह कृति इतिहास को भारतीय दृष्टि से समझने-समझाने का बेहतरीन प्रयास है। कार्यक्रम में स्वामी दिव्यकृपानंद, स्वामी शुहिरदानंद, स्वामी ध्यानस्पर्धानंद, डॉ. सुनील एवं डॉ. स्नेहा गोडबोले, डॉ. नेहा आदि मौजूद थे। 




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.