Wednesday Jan 14, 2026

भंडारे के साथ बेलखेत-दियूरी में दो दिवसीय उत्तरायणी मेला संपन्न

बेलखेत में उमड़ा आस्था का सैलाब, देर रात रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

देवभूमि टुडे

चंपावत। बेलखेत में कैलपाल बाबा मंदिर में दो दिनी उत्तरायणी मेला संपन्न हो गया। श्रद्धालुओं ने कैलपाल बाबा का आशीर्वाद लिया। आज 14 जनवरी को बेलखेत कैलपाल बाबा मंदिर मे दो दिवसीय मेले का भंडारे के साथ समापन हुआ। सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। कैलपाल बाबा के जयकारों से क्षेत्र गुंजायमान रहा। श्रद्धालु ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। दोपहर बाद भंडारा हुआ। इसमें बड़ी संख्या में सुधारो ने प्रसाद ग्रहण किया। जयकारों के साथ कैलपाल बाबा का डोला बेलखेत से वापस दियूरी गांव पहुंचा।

 

समिति के अध्यक्ष दशरथ सिंह बोहरा के मुताबिक मंगलवार रात 8 बजे से मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। मेले में चल्थी चौकी प्रभारी राकेश कठायत के नेतृत्व में सुरक्षा का इंतजाम किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान मुन्नी देवी, पूर्व ग्राम प्रधान बालम बोहरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुलोचना नेगी, रवि बोहरा, प्रवीन नेगी, अमर सिंह नेगी, प्रदीप बोहरा आदि मौजूद थे।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2026. All Rights Reserved.