DM मनीष कुमार ने मेले की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण कर लिया जायजा
होली से पूर्व 27 फरवरी से शुरू होगा मां पूर्णगिरि धाम का मेला
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। DM मनीष कुमार ने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति, स्वच्छता व्यवस्था, चिकित्सा सुविधाएं, आपदा प्रबंधन तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए विभागों को दिशा-निर्देश दिए।
इस बार होली से पूर्व 27 फरवरी से मां पूर्णगिरि धाम का सरकारी मेला शुरू होगा। मेला क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और आकस्मिक हालात के लिए बैकअप व्यवस्था भी उपलब्ध रखी जाए। सफाई को लेकर जिला पंचायत, नगर पालिका एवं संबंधित विभागों को विशेष स्वच्छता अभियान चलाने और कचरा प्रबंधन की ठोस योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए।
स्वास्थ्य विभाग को मेला क्षेत्र में मेडिकल कैंप स्थापित करने, पर्याप्त दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा एंबुलेंस सेवाओं को सुदृढ़ रखने को कहा गया।
आपदा प्रबंधन की दृष्टि से SDRF एवं अन्य संबंधित एजेंसियों को अलर्ट मोड में रखने तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु पूर्व तैयारी करने पर बल दिया गया।


DM मनीष कुमार ने कहा कि पूर्णागिरि मेला उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का महत्वपूर्ण हिस्सा है। जिसमें हर वर्ष लाखों श्रद्धालु दर्शन हेतु पहुंचते हैं। ऐसे में सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए समयबद्ध रूप से सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करनी होंगी, ताकि मेला सुगम, स्वच्छ एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।
13 जनवरी की देर शाम हुए निरीक्षण के दौरान मंदिर समिति अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी, ग्राम प्रधान पंकज तिवारी, पंडित मोहन पांडेय, ADM कृष्णनाथ गोस्वामी, SDM आकाश जोशी, लोनिवि के EE एमसी बड़ेला, जल संस्थान, जल निगम, शारदा कॉरिडोर सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
© 2026. All Rights Reserved.