Wednesday Jan 14, 2026

टनकपुर गांधी मैदान में फीता काटकर किया 2 दिनी मेले का शुभारंभ

विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी कलश यात्रा 

देवभूमि टुडे

चंपावत/टनकपुर। हरेला क्लब की ओर से दो दिनी उत्तरायणी मेले का रंगारंग आगाज हो गया है। सुबह महिलाओं ने परंपरागत रंग्याली पिछौड़ी पहनकर शारदा नदी से जल लेकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा के आगे-आगे स्कूली बच्चे छोलिया नृत्य कर चल रहे थे। कलश यात्रा के गांधी मैदान में पहुंचने पर मुख्य अतिथि एबीसी आल्मा मेटर के प्रबंधक मदन सिंह महर ने फीता काटकर मेले का विधिवत शुभारंभ किया।

उन्होंने हरेला क्लब के प्रसासों की सराहना करते हुए कहा कि कुमाऊंनी संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन में क्लब की भूमिका उल्लेखनीय रही है। इस मौके पर मां सस्वती की पूजा-अर्चना की गई। 

धर्मानंद पांडेय की अध्यक्षता और डॉ. जेबी चंद एवं धर्मेंद्र चंद के संचालन हुए कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष अजय गुरुरानी, देवी दत्त भट्ट, दीनदयाल धामी, अनिल गड़कोटी, किशोर खर्कवाल, प्रदीप, भुवन जोशी, अमित जोशी, हेमा वर्मा, रीता कलखुड़िया, विद्या जुकरिया आदि मौजूद रहे। देर शाम खनका सांस्कृतिक मंच के कलाकारों ने कुमाऊंनी गायन की प्रस्तुति दी गई। क्लब के वरिष्ठ संरक्षक धर्मेंद्र चंद ने बताया कि कल 15 जनवरी को दूसरे दिनअपराह्न तीन बजे से स्कूली बच्चों के कार्यक्रम और मेधावी छात्र सम्मान समारोह होगा। वहीं देर शाम अल्मोड़ा कला केंद्र के प्रकाश रावत एवं पार्टी के कलाकार रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। लकी ड्रा के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। मेले के दौरान सामूहिक विवाह कार्यक्रम भी सम्पन्न होगा।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2026. All Rights Reserved.