Wednesday Jan 14, 2026

CM धामी ने रियासीबमन गांव में DM मनीष कुमार व अन्य अधिकारियों की पीठ थपथपाई  

नवाचार के लिए भिंगराड़ा की पिरूल ब्रिकेटिंग यूनिट को दिल्ली में मिला था अवार्ड

देवभूमि टुडे

चंपावत। चंपावत जिले की भिंगराड़ा की पिरूल ब्रिकेटिंग यूनिट को 2025 के स्कॉच अवार्ड से नवाजा गया। नवाचार के लिए दिए गा इस सम्मान को 10 जनवरी को नई दिल्ली में हुए 104वें SKOCH Summit में चंपावत जिला प्रशासन की ओर से APD विमी जोशी ने ग्रहण किया था।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल 13 जनवरी को रियासीबमन गांव के मां रणकोची मंदिर परिसर में हुए जन संवाद कार्यक्रम में भिंगराड़ा की पिरूल ब्रिकेटिंग यूनिट को SKOCH AWARD 2025 से DM मनीष कुमार सहित जिले के अन्य अधिकारियों को सम्मानित किया। कहा कि यह उपलब्धि न केवल जिला प्रशासन के लिए गौरव का विषय है, बल्कि उत्तराखंड के विकासात्मक प्रयासों को भी राष्ट्रीय मंच पर नई पहचान देगी। कार्यक्रम के दौरान CDO डॉ. जीएस खाती, APD विम्मी जोशी सहित तमाम अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे

 

पिरूल ब्रिकेटिंग यूनिट, भिंगराड़ा परियोजना पर्यावरण संरक्षण, वनाग्नि रोकथाम, स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन और ग्रामीण आजीविका सृजन के क्षेत्र में अभिनव और प्रभावी मॉडल है।

DM मनीष कुमार का कहना है कि पिरूल ब्रिकेटिंग यूनिट से पिरूल के वैज्ञानिक उपयोग के जरिए एक ओर वनाग्नि की घटनाओं में कमी आएगी, वहीं दूसरी ओर स्थानीय ग्रामीणों एवं स्वयं सहायता समूहों को रोजगार व आय के नए अवसर भी प्राप्त हो रहे हैं। स्कॉच ग्रुप द्वारा वर्ष 2003 में शुरू स्कॉच अवार्ड भारत में गवर्ननेंस, समावेशी विकास, प्रौद्योगिकी और नागरिक सेवा उपलब्ध कराने के लिए सरकार, संस्थान और संगठनों को दिया जाने वाला प्रतिष्ठित सम्मान है। इसे राष्ट्रीय उत्कृष्टता का मानक माना जाता है।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2026. All Rights Reserved.