वीडियो सामने आने पर DM मनीष कुमार ने खनन अधिकारी को मौके पर भेजा
देवभूमि टुडे
चंपावत/चूका। नेपाल सीमा से लगे चूका के आसपास के इलाक़ों में बड़े पैमाने पर अवैध खनन के आरोप लग रहे हैं, अलबत्ता इन आरोपों की तस्दीक नहीं हो सकी है। लेकिन कल 13 जनवरी को सोशल मीडिया में अवैध खनन के आरोप का एक वीडियो वायरल होने से आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए। कांग्रेस के वीडियो के उजागर होने पर जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।


वायरल वीडियो में 10 से अधिक ट्रक और कुछ मशीनें चूका क्षेत्र में अवैध खनन करते दिख रही हैं। कांग्रेस ने इसे लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए अवैध खनन को रोक पाने में नाकाम बताया। यद्यपि ये वीडियो कहां का है और कब का है, सही है या नहीं है? इसको लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है।
अलबत्ता मामले के संज्ञान में आने पर प्रशासन भी हरकत में आ गया। DM मनीष कुमार ने बताया कि वीडियो के वायरल होने पर मामले की जांच के लिए जिला खान अधिकारी चित्रा जोशी को मौके पर जाने के निर्देश दिए।
अवैध खनन के पूर्व में भी हो चुके वीडियो वायरल:
अवैध खनन के हालिया वीडियो से पूर्व भी कई वीडियो वायरल हो चुके है। जिनमें नियमों को ताख पर रख मशीनों से बेधड़क बेखौफ खनन होता दिखाई देते है।
© 2026. All Rights Reserved.