Wednesday Jan 14, 2026

हेलागोठ में रात्रि चौपाल में ग्रामीणों से किया संवाद

जन समस्याओं का प्राथमिकता और समयबद्धता से समाधान करने के दिए निर्देश

देवभूमि टुडे

चंपावत/बनबसा। DM मनीष कुमार ने हुड्डी नदी से हो रहे भू-कटाव से बचाव के लिए सिंचाई विभाग को निर्देश दिए। ग्राम पंचायत चंदनी के राजस्व ग्राम हेलागोठ में आज 13 जनवरी की रात लगी चौपाल में हुड्डी नदी से हो रहे भू-कटाव की समस्या उठाए जाने पर उन्होंने भू-कटाव रोकने के लिए वायरक्रेट निर्माण कराने के विभाग को निर्देश दिए।

ग्रामीणों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। कहा कि  समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हेलागोठ में रात्रि चौपाल में समस्याएं सुनते DM मनीष कुमार।

ग्रामीणों ने गांव में गौशाला, शौचालय, आंगनबाड़ी केंद्र, सड़क, बिजली एवं प्रकाश व्यवस्था से संबंधित कई समस्याओं को रखा। DM ने पात्र ग्रामीणों को प्राथमिकता के आधार पर शौचालय, गौशाला आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के BDO को निर्देश दिए।

गांव में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था नहीं होने से रात में आवाजाही में दुश्वारी को दूर करने के लिए UPCL के SDO मयंक भट्ट को जरूरी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। यशोदा देवी द्वारा स्थाई निवास बनाने के लिए दिए आवेदन पर SDM को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। DM ने गांव में सोलर लाइट लगाने, ओपन जिम स्थापित करने और अन्य मूलभूत सुविधाएं विकसित करने के निर्देश भी दिए।

चौपाल में विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, जिला पंचायत सदस्य सरोज चंद, ग्राम प्रधान प्रमिला ज्याल, SDM आकाश जोशी, BDO अशोक अधिकारी, PWD के EE मोहन चंद्र पलड़िया सहित कई विभागों के अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद थे।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2026. All Rights Reserved.