राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवीन गडयूड़ा में ग्राम पंचायत की खुली बैठक
देवभूमि टुडे
चंपावत/पाटी। पाटी ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवीन गडयूड़ा में ग्राम पंचायत की खुली बैठक में ग्रामीणों को विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं के लाभ पहुंचाने पर जोर दिया गया।
ग्राम प्रधान गीता गोस्वामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लोहाघाट के विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक शीघ्र और प्रभावी ढंग से पहुंचाया जाए। साथ ही विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से और उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
ग्राम विकास अधिकारी दीपक जोशी ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी साझा की और पात्र लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। पूर्ति विभाग के भुवन अटियाल, कृषि विभाग के नरेंद्र सिंह और उद्यान विभाग के लक्ष्मण भंडारी ने विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। बैठक में नारायण दत्त, नवीन चंद्र भट्ट, प्रकाश, मोहन राम, राकेश कुमार, दीवान राम, रघुवर राम, हरनाथ, प्रहलाद राम, लोकमणि, हरीश चंद्र मौजूद थे।
© 2026. All Rights Reserved.