बूम काकड़ घाट के पास शारदा नदी में कार्तिक पूर्णिमा को 5 नवंबर को स्नान के वक्त डूब गया था पीलीभीत का राहुल, शारदा बैराज से बरामद हुआ शव
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। कार्तिक पूर्णिमा में 5 नवंबर को स्नान करते वक्त टनकपुर की शारदा नदी में डूबे पीलीभीत जिले के युवक का शव आज 8 नवंबर को चौथे दिन शारदा बैराज से बरामद हो गया। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

पीलीभीत जिले के भूड़ा विक्रमपुर थाना बरखेड़ा निवासी राहुल (23) पुत्र हरिशंकर अपने भाई सत्यम गौतम व कुछ अन्य साथियों के साथ कार्तिक पूर्णिमा पर 5 नवंबर को बूम काकड़ घाट के पास शारदा नदी में स्नान करते वक्त डूब गया था। बूम चौकी की पुलिस, SDRF और जल पुलिस ने कई दिनों तक डूबे श्रद्धालु की खोजबीन की। अंतत: आज शनिवार को शारदा बैराज के पास से शव बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
© 2025. All Rights Reserved.