Wednesday Dec 17, 2025

पिटकुल की 132 केवी लाइन का तार टूटने से चंपावत जिले के पर्वतीय क्षेत्रों में 4.30 बजे बाद सुचारू हुई बिजली आपूर्ति 

देवभूमि टुडे 

चंपावत/लोहाघाट। चंपावत जिले के पर्वतीय क्षेत्रों में आज 8 नवंबर को करीब 4 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। इस वजह से  लोगों को कुछ वक्त तक दुश्वारी झेलनी पड़ी। 

चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा को छोड़ समूचे पर्वतीय हिस्सों में आज शनिवार को कई घंटे बिजली गुल रही। UPCL के चंपावत खंड के अधिशासी अभियंता विजय कुमार सकारिया ने बताया कि शनिवार सुबह लोहाघाट के डैसली के पास पिटकुल की 132 केवी लाइन का तार टूट गया। शुरुआती 2 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। 

बाद में कुछ वक्त वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में अल्मोड़ा जिले की लाइन से जोड़ सप्लाई दी गई। SDO संजय भंडारी ने बताया कि 132 केवी लाइन की मरम्मत के चलते अपराह्न 2 बजे से 4.30 बजे तक शट डाउन लिया गया। 132 केवी की इस लाइन के नीचे 33 केवी की लाइन गुजरने की वजह से मरम्मत करने में खासा एहतियात बरतना पड़ा। बहरहाल शाम को 4:30 बजे के बाद आपूर्ति सुचारू हो गई।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.