Wednesday Dec 17, 2025

साहित्यकार कुलदीप उप्रेती के गीत 'उत्तराखण्ड गौरव गान' का कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने किया लोकार्पण  

देवभूमि टुडे 

चंपावत। उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में उत्तराखंड गौरव गान भी हुआ।  यू-ट्यूब में 'उत्तराखंड गौरव गान' नाम से एक गीत लाँच हुआ। प्रदेश की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने 'उत्तराखंड गौरव गान' के रचनाकार कुलदीप उप्रेती द्वारा रचित इस प्रेरणादायी गीत  का लोकार्पण किया। 

कार्यक्रम के दौरान जब गीत की पंक्तियां 'देवभूमि के नाम से जाने, जिसको जग ये सारा, उत्तराखंड राज्य हमारा, उत्तराखंड राज्य हमारा' गूंजी, तो लोग गर्व की अनुभूति से भर गए। जिला पंचायत राज कार्यालय पिथौरागढ़ में लेखाकार के पद पर कार्यरत कुलदीप उप्रेती द्वारा रचित यह गीत उत्तराखंड के कुदरती सौंदर्य, अनूठे पहाड़, लोक संस्कृति, भाईचारा और आस्था का अद्भुत समागम है।

 

करीब 6 मिनट की अवधि वाले इस गीत में संगीत और स्वर श्रीयांश मणि ने दिए हैं। जबकि इसके प्रोड्यूसर प्रतिभा उप्रेती हैं। गीतकार उप्रेती ने कहा कि इस गीत का उद्देश्य हर प्रदेशवासी में अपनी मातृभूमि के प्रति गर्व, अपनापन और आत्म गौरव की भावना जागृत करना है।

लोकार्पण मौके पर BJP जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत, जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, पूर्व जिलाध्यक्ष हिमेश कलखुड़िया, वरिष्ठ नेता सतीश पांडेय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमा पांडेय, ब्लॉक प्रमुख अंचला बोहरा, सभासद प्रेमा चिल्कोटी, BJYM जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय, DM मनीष कुमार, CEO मेहरबान सिंह बिष्ट, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य  डॉ. तिलक राज जोशी, जनकवि प्रकाश जोशी शूल आदि मौजूद थे।




Share on Facebook Share on WhatsApp

© 2025. All Rights Reserved.