घाटी के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी व किशोरों में पढ़ने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो साल पूर्व निरौ सदन में जनकवि शूल ने बनाया था ग्राम पुस्तकालय
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र क्वेराला घाटी के निरौ गांव में ग्राम पुस्तकालय बनाया गया है, लेकिन पुस्तकालय के लिए कई सुविधाओं की कमी है। इसके मद्देनजर पुस्तकालय के संस्थापक व जन कवि प्रकाश चंद्र जोशी शूल ने पुस्तकालय भवन में सहयोग का आग्रह किया है। इसे लेकर उन्होंने उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री रेखा आर्य को ज्ञापन दिया है।

कहा कि जिले के सुविधाविहीन क्वेरालाघाटी के ओखलढुंगा गांव में घाटी के नौनिहालों में पढ़ने की प्रवृत्ति विकसित करने और घाटी के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के उद्देश्य से दो साल पूर्व निरौ सदन में ग्राम पुस्तकालय बनाया गया था, लेकिन पर्याप्त सुविधाओं के अभाव में पुस्तकालय संचालन में चुनौती आ रही हैं। मंत्री को ज्ञापन के जरिए जन कवि शूल ने पुस्तकालय में बेहतर सुविधाओं के लिए यथोचित आर्थिक सहायता प्रदान कराने का आग्रह किया है।
© 2025. All Rights Reserved.