कमांडेंट संजय कुमार के नेतृत्व में ITBP की लोहाघाट स्थित 36वीं वाहिनी में पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत
5 किमी दौड़ में जीडी बेबी कुमारी ने प्रथम, ममता टोपो ने तृतीय, 10 किमी दौड़ में जीडी अंजनी दानू ने तृतीय व जीडी कामना ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। उत्तराखंड के पौराणिक और आध्यात्मिक स्थल आदि कैलाश क्षेत्र में 2 नवंबर को अल्ट्रा मैराथन में ITBP (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) की 36वीं वाहिनी लोहाघाट की हिम वीरांगनाओं ने शानदार प्रदर्शन किया। जवानों ने 1 स्वर्ण सहित कुल 4 पदक जीते। वाहिनी मुख्यालय में विजेताओं के पहुंचने पर 36वीं वाहिनी के कमांडेंट संजय कुमार के नेतृत्व में आज 7 नवंबर को जोरदार स्वागत हुआ।

कमांडेंट संजय कुमार ने बताया कि पवित्र आध्यात्मिक स्थल आदि कैलाश क्षेत्र में 10 हजार से 14500 फुट की उंचाई में पहली बार हार्ट एल्टीट्यूड अल्ट्रा मैराथन का आयोजन 9 नवंबर को उत्तराखंड राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर किया गया था। मैराथन में 36वीं वाहिनी से महिला वर्ग की 5 किलोमीटर दौड़ में सिपाही/जीडी बेबी कुमारी ने प्रथम और सिपाही/जीडी ममता टोपो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि महिला वर्ग कि 10 किमी दौड़ में सिपाई/जीडी अंजनी दानू ने तृतीय स्थान और सिपाई/जीडी कामना ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। जिसमें 36वीं वाहिनी से 2 अधिकारी, 7 हिमवीर जवान और 5 हिम वीरांगनाओं ने हिस्सा लिया था। इस अवसर पर 36वीं वाहिनी के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, हिमवीर एवं हिम वीरांगनाएं मौजूद थीं।

© 2025. All Rights Reserved.