टनकपुर में पीलीभीत चुंगी के पास हुआ हादसा
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। मैक्स जीप और स्कूटी की टक्कर में स्कूटी सवार 2 लोग घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों ने उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बुरी तरह चोटिल एक युवक को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक आज 7 नवंबर को पीलीभीत चुंगी से बस स्टेशन के बीच एक होटल के निकट जीप और स्कूटी में टक्कर लग गई। भिड़ंत में RFC रोड के राबिन (17) पुत्र सुरेश सिंह और युवराज सिंह बोहरा (20) पुत्र मदन सिंह बोहरा घायल हो गए। दोनों घायलों को स्थानीय लोग उप जिला अस्पताल ले गए। प्राथमिक इलाज के बाद युवराज सिंह बोहरा को हायर सेंटर रेफर किया गया। सिर में चोट आने की वजह से युवराज को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।
मधुमक्खियों ने 3 लोगों को काटा
चंपावत/टनकपुर। मधुमक्खियों का हमला जारी है। आज 7 नवंबर को भी मधुमक्खियों ने टनकपुर क्षेत्र में काट दिया। अंकिता निवासी अंबेडकरनगर, अमिता शर्मा निवासी नई बस्ती और शारदा जख्मी हो गईं।
© 2025. All Rights Reserved.